टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर दी गयी विभिन्न जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार वार्ड नंबर 11 निकट विवेकानन्द इंटर कॉलेज टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पी .एल वी . अधिकार मित्र अमित कुमार ने महिलाओं को समाज कल्याण व श्रम विभाग से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां दी, महिलाओं को सरकार से मिलने वाली तमाम योजनाओं के बारे मे बताया। इसके अलावा महिलाओं को क्षेत्र में साफ सफाई रखने की सलाह दी साथ ही महिलाओं को राज्य सरकार, केंद्र सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी दी गयी। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अदालत से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई । पात्र महिलाओं को निशुल्क कानूनी मदद दिलवाने हेतु भी आश्वाशन दिया गया। इस अवसर पर प्रो. बोनो. नीतू देवी ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं व नशे के दुष्परिणामो की विधिक जानकारी दी।