जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के तत्वाधान में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।

खबर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के तत्वाधान में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।

लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत एवं राजनीति विज्ञान विभाग, स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के संयुक्त तत्वाधान द्वारा दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि पीएलवी(अधिकार मित्र) श्री राजीव मुरारी तथा नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश लखेड़ा एवं सह संयोजक डॉ. रुचिर जोशी रहे ।

पहली प्रतियोगिता, निबंध-बिषय – ‘बाल श्रम एक अभिशाप’, जिसमें प्रथम-हिमानी गहतोड़ी, द्वितीय-तमन्ना टम्टा, तृतीय-दीक्षा राय, सांत्वना–पूजा सामंत, प्रिया पाण्डेय व गोकुल कुमार रहे ।

दूसरी प्रतियोगिता, क्विज–विषय–‘कानूनी जागरूकता एवं भारतीय संविधान’ जिसमें प्रथम-हिमानी गहतोड़ी व पूजा सामंत, संयुक्त रूप में, द्वितीय-गोकुल कुमार व मोनिका बोहरा,संयुक्त रूप में, तृतीय-नितिन चौबे तथा सांत्वना-तन्मय, दिया बोहरा, हिमांशु रजवार, अंजु कुमारी रही।

कार्यक्रम में डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से छात्र-छात्राएं कानूनी जानकारी निशुल्क प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है । विशिष्ट अतिथि पीएलवी(अधिकार मित्र) राजीव मुरारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया । स्वागत डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा एवं धन्यवाद डॉ. रुचिर जोशी ने एवं फोटो साभार छात्र मुकेश कुमार द्वारा किया । निर्णायक मण्डल एवं कार्यक्रम में डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. अनीता खर्कवाल, डॉ. शान्ति, डॉ. नीरज काण्डपाल, श्री संजीव प्रकाश, शोभा भट्ट, मानसी गोरखा, आकांक्षा पूजारी, कोमल विश्वकर्मा, अर्पिता राय, प्रिय पाण्डेय,निर्मला कार्की, लक्ष्मी जोशी, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, टीसा वाल्मीकि, दीपांशु जोशी, समीर कुमार, शाहनाज आदि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page