दयानंद इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा 14 सितंबर 1949 को प्राप्त हुआ। जिसके तहत विद्यालय में एक सप्ताह का हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हिंदी दिवस पर विद्यालय में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान मान्या गिरी गोस्वामी, प्राथमिक में प्रथम स्थान मोहम्मद अली, द्वितीय स्थान जसमीत, तृतीय स्थान कशिश शर्मा ने प्राप्त किया।जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान ऋषि शर्मा ,द्वितीय स्थान नेहा, तृतीय स्थान कीर्ति ने प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नैना शर्मा द्वितीय स्थान आदित्य सिंह और तृतीय स्थान राधिका ने प्राप्त किया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें बच्चों द्वारा “घर- घर जाकर बोली हिन्दी, मैं हूं हिन्दी, मैं हूं हिन्दी”, तथा “जन जन की भाषा है हिन्दी, भारत की आशा है हिन्दी” आदि कविताएं प्रस्तुत की गई ।
जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान मान्या और रोहिणी द्वितीय स्थान निखिल सिंह ठाकुर तृतीय स्थान कशिश शर्मा तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान इशिका, द्वितीय स्थान रागिनी, तृतीय स्थान बॉबी टम्टा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र एकांशु भट्ट के द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य व विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडे के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ शिक्षिकाओं ने भी कवि सम्मेलन में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान नेहा भट्ट, द्वितीय स्थान दीपा भट्ट तथा तृतीय स्थान सुनीता सक्सेना ने प्राप्त किया। इसी अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।