टनकपुर चम्पावत हाइवे के स्वाला के नजदीक मलबा आने के चलते मार्ग अवरुद्ध होनें से टनकपुर के ककराली गेट में रोके गये वाहन, वाहन चालकों और यात्रियों को करना पड़ रहा हैं भारी परेशानियों का सामना 

खबर शेयर करें -

टनकपुर चम्पावत हाइवे के स्वाला के नजदीक मलबा आने के चलते मार्ग अवरुद्ध होनें से टनकपुर के ककराली गेट में रोके गये वाहन, वाहन चालकों और यात्रियों को करना पड़ रहा हैं भारी परेशानियों का सामना

टनकपुर (चम्पावत), टनकपुर के ककराली गेट में सोमवार को पहाड़ को जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया l सड़क मार्ग अवरुद्ध होनें के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन नें माँ पूर्णागिरी धाम और चम्पावत पिथौरागढ़ जाने वाले सभी वाहनों को ककराली गेट में रोका हुआ हैं l जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइने लगी हुई हैं l

आपको बता दें विगत चार दिनों से समूचे क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होनें के कारण सड़क मार्ग स्वाला के पास मलबा आने से बंद हैं l जिस कारण पहाड़ो और माँ पूर्णागिरी धाम को जाने वाले वाहनों को ककराली गेट में रोका गया हैं l

सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया स्वाला में मलबा हटाये जाने का कार्य लगातार जारी हैं l लेकिन तेज बारिश के कारण बार बार मलबा आने से सड़क मार्ग खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं l उन्होंनें कहा मार्ग खुलने पर सबसे पहले स्वाला के दोनों ओर खड़े वाहनो को पास किया जाएगा l सड़क मार्ग पूरी तरह खुलने के बाद ही ककराली गेट से वाहनों को पहाड़ो के लिए रवाना किया जाएगा l

Breaking News

You cannot copy content of this page