ग्राम प्रधान संगठन ने टनकपुर और मनिहार गोठ से आ रहें बरसाती पानी से सैलानीगोठ में हो रहे नुकसान के संबंध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नुकसान का मुआवजा दिए जाने की करी मांग l

खबर शेयर करें -

ग्राम प्रधान संगठन ने टनकपुर और मनिहार गोठ से आ रहें बरसाती पानी से सैलानीगोठ में हो रहे नुकसान के संबंध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नुकसान का मुआवजा दिए जाने की करी मांग

टनकपुर (चम्पावत ) l ग्राम प्रधान संगठन ने बुधवार को एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा l जिसमें उन्होंने बरसाती नाले से सैलानीगोठ में आ रहे बरसाती पानी से भारी तादात में नुकसान होने की जानकारी दी है l उन्होंने बताया सैलानीगोठ में विष्णुपुरी कॉलोनी, पूर्वी बिचई और मनिहारगोठ से बरसाती नाले में भारी तादात में पानी आ रहा है l जिस कारण गांव में काफी नुकसान हो रहा है l उन्होंने कहा कई मकानों की दीवारें और कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गया है l इसके अलावा अनाज और भूसा भी पानी में भीगकर कर बेकार हो गया है l वहीं उन्होंने कहा एनएचपीसी के बराबर से होकर गुजरने वाला नाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में है l जिसको दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है l उन्होंने सैलानीगोठ में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है l

ज्ञापन में ग्राम प्रधान रमिला आर्या, प्रधान प्रतिनिधि हरीश प्रसाद, उमाकांत राय, भुवन चंद्र राय, बसंत राय, महेश चंद कापड़ी, शुभम राय, पूरन चंद कापड़ी, गुरु पांडे, भुवन चंद्र राय, दीपक चंद्र राय, और मदन मोहन राय के हस्ताक्षर है l

Breaking News

You cannot copy content of this page