मोबाईल नेटवर्क से परेशान ग्राम पंचायत उचोलीगोठ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय मे सौपा, समाधान किये जाने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत उचोलीगोठ और बूम मे मोबाईल नेटवर्क नाम मात्र को आने से ग्रामीणों मे खासा रोष पनपने लगा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सीएम कैम्प कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौपा। ग्रामीणों ने बताया विगत एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है, उचौलीगोठ बूम क्षेत्र में दूरसंचार का केवल एक ही “जिओ” कम्पनी का टावर लगा हुआ है। जिसमें पूरे साल नेटवर्क गायब रहते है। उन्होंने कहा जहाँ पूरे शहर में इस समय 6 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी चल रही है, वही लगभग 5 हजार की आबादी वाले हमारे गाँव मे नेटवर्क एक समस्या बन चुका है। गाँव का संचार माध्यम पूरी तरह से ठप होता दिखाई दे रहा है। जब कभी भी कस्टूमर केयर में फोन किया जाता है तो वहाँ से केवल एक ही जवाब आता है कि यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण मोबाईल ट्रैफिक जाम हो रहा है। जिसके कारण यह दिक्कत आ रही है।
उन्होंने कहा हैरानी की बात है कि गैंडाखाली, चिलियाघोल तथा उचौलीगोठ को मिलाकर 10 हजार की यूजर्स संख्या मे मात्र एक मोबाईल टावर मात्र शोपीश बना हुआ है। इतने बड़े आबादी क्षेत्र मे एक मोबाईल टावर होने से नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, जिस कारण बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई भी बाधित होती है। उन्होंने कहा नेटवर्क की समस्या से जहाँ कामकाजी लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है, वही मानसून काल मे आपदा का खौफ भी सताता है, नेटवर्क की समस्या के कारण आपदा के दौरान सूचनाओं का आदान प्रदान न हो पाना बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। त्रिस्तरीय चुनाव के अलावा सभी कार्य ऑन लाइन हो रहे है, लेकिन कनेक्टिविटी का अभाव समस्याओ को लगातार बढ़ा रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र मे एक और मोबाईल टावर लगाये जाने की मांग की है, ताकि ऑन लाइन से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान बचीनाथ सिंह महर, सुरेश सिंह महर, केशव सिंह, केदार सिंह, अंकित, नरेन्द्र सिंह, प्रियांशु, चंचल, आनंद सिंह महर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।