बनबसा के देवीपुरा में जल भराव से ग्रामीण त्रस्त, एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में प्रशासन नें सड़क काटकर जल निकासी की व्यवस्था कों दिया अंजाम
बनबसा (चम्पावत ) l आपदा के दौरान हुड्डी नदी के पानी नें अपना रुख बदल कर देवीपुरा गांव कों अपनी जद में ले लिया, जिससे समूचा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया l दो दिन से क्षेत्र में बारिश बंद होनें के बावजूद देवीपुरा के ग्रामीण जल भराव का दंश झेल रहे हैं l बुधवार कों एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर NHAI की निर्माणाधीन सड़क कों तोड़कर बाढ़ का एकत्रित पानी निकाला जा रहा हैं l वहीं एसडीएम आकाश जोशी द्वारा आपदा प्रभावितो से मिलकर उनकी समस्याओं कों सूना गया, और इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया l
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों कों राहत दिए जाने के कार्य में लगी हैं l उन्होंनें बताया विगत दिनों आयी बाढ़ से देवीपुरा पूरी तरह जलमग्न हो गया l लेकिन बाढ़ का पानी और मानसून की बरसात थमने के बाद भी देवीपुरा के ग्रामीणों कों जल भराव से निजात नहीं मिली l
उन्होंनें कहा बाढ़ का पानी निकालने के लिए आज बुधवार कों NHAI की निर्माणाधीन सड़क कों काटा जा रहा हैं l ताकि बाढ़ का एकत्रित पानी बाहर निकले और ग्रामीणों कों राहत मिलें l इसके अलावा एसडीएम आकाश जोशी नें क्षेत्र के तमाम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याओ कों सुना, और प्रभावितो कों जल्द समाधान का आश्वासन दिया l