टनकपुर के उपजिला अस्पताल परिसर में सोलर हैंड पम्प कूल वाटर का पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें किया शिलान्यास।
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें पेयजल समस्या का निदान किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का शिलान्यास किया। उन्होंनें कहा इस सोलर हैण्ड पम्प के शीतल व शुद्ध जल से जहाँ आस पास के लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान होगा, वही दूर दराज से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को शुद्ध व शीतल जल प्राप्त होगा। उन्होंनें कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत नगर की कायाकल्प किये जाने का प्रयास जारी हैं।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सभासद हसीब अहमद, चीफ फार्मेसिस्ट जगदीश सिंह कुंवर, वार्ड व्वाय कर्मवीर आर्य के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।