सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से विपिन दूसरी बार चुनाव तो जीते मगर शपथ ग्रहण में भीड़ जुटाने में छूटे पसीने, शपथ ग्रहण के उपरांत खाली कुर्सियों को नव निर्वाचित अध्यक्ष को सुनाना पड़ा भाषण।

खबर शेयर करें -

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से विपिन दूसरी बार चुनाव तो जीते मगर शपथ ग्रहण में भीड़ जुटाने में छूटे पसीने, शपथ ग्रहण के उपरांत खाली कुर्सियों को नव निर्वाचित अध्यक्ष को सुनाना पड़ा भाषण।

➡️ मीडिया कर्मियों को लगायी गयीं कुर्सियों में बैठे रहें अन्य लोग, व्यवस्थाओं में लगे लोग फोटो ख़िचाने में रहे मशगूल.

➡️ अंतिम पंक्ति में बैठ कर मीडिया कर्मियों नें की कार्यक्रम की कवरेज.

➡️ बोर्ड की पहली बैठक से ही मीडिया को रखा गया दूर.

टनकपुर (चंपावत)। नगर पालिका टनकपुर के नए बोर्ड का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सीएम धामी के आशीर्वाद से विपिन कुमार इस बार मिथक तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार चेयरमैन पद पर चुनाव जीतने में तो सफल रहे, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में जनता की भीड़ जुटाने में इस बार विपिन कुमार के पसीने छूट गए। शपथ ग्रहण समारोह में आधी कुर्सियां खाली रही। जबकि विपिन कुमार शपथ ग्रहण उपरांत जब क्षेत्र की जनता को अपना भाषण सुनाने कार्यक्रम स्थल पर खड़े हुए तो उन्हे खाली कुर्सियों को ही भाषण सुनाना पड़ा। नगर पालिका चेयरमैन के शपथ ग्रहण में जितनी भी जनता पहुंची वह नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार के भाषण से पहले उठ कर चली गई। अपने भाषण से पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार को लोगो को कुर्सियों में बैठने की अपील करनी पड़ी। लेकिन अंत में खाली कुर्सियों को हो उन्हे अपना धन्यवाद भाषण सुनाना पड़ा। जो कि टनकपुर नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

आपको बता दे कि शुक्रवार को टनकपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार सहित ग्यारह सभासदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम चंपावत, जयवर्धन शर्मा ने विपिन कुमार को अध्यक्ष पद सहित विजयी सभासदों दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अंसारी, वर्षा शर्मा, सब्या बाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता वर्मा, शैलेन्द्र सिंह और सविता विष्ट को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने टनकपुर नगर पालिका के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारियां तो की, लेकिन तमाम तैयारियों के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर वह भीड़ जुटाने में असफल रहे।कार्यक्रम स्थल पर पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आईं। नगरपालिका प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गांधी मैदान को सजाया गया था, और नगर में आमंत्रण पत्र के अलावा कुछ अखबारों में विज्ञापन के अलावा पम्पलेट भी भारी संख्या में वितरित किए गए थे। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से जनता को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कार्यक्रम के दौरान खाली कुर्सियों नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को फीका कर दिया। आलम यह था कि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार का संबोधन होने तक 80 फीसदी कुर्सियां खाली हो गई थीं। कार्यक्रम की जिस स्तर पर तैयारी की गई थी और जिस संख्या में आमंत्रण बांटे गए थे उसको देखते हुए कार्यक्रम निराशाजनक रहा, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। फिलहाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के उपरांत सीएम के आशीर्वाद से नगर के सर्वांगीण विकास का दावा किया। इसके पाश्चात् नगर पालिका सभागार में बोर्ड की पहली औपचारिक बैठक का आयोजन किये जाने की जानकारी सामने आ रहीं हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page