एसएसबी के द्वारा बनबसा के मिनी स्टेडियम में आयोजित वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन, मेडल, ट्राफी जर्सी के अलावा खेल सामग्री का हुआ वितरण।
बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी के निर्देशन मे वाहिनी सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी अभियान के तहत बनबसा के सीमांत क्षेत्रो के युवाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मंगलवार से दो दिवसीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका आज बुधवार को समापन हुआ।
इस आयोजन मे बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल की स्थानीय टीमों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन का मैच केवल महिलाओं एवं वॉलीबॉल का मैच पुरुषो के बीच खेला गया। दोनों टूर्नामेंट के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच आज बुधवार को खेले गए | प्रथम सेमी फ़ाइनल बनबसा एवं चदनी के बीच खेला गया जहाँ चंदनी ने बनबसा को हरा कर फ़ाइनल मे स्थान बनाया, दूसरा सेमी फाइनल सैलानीगोठ बनाम नारायण नगर के बीच खेला गया जहाँ सैलानीगोठ (क्लब) ने विजय प्राप्त कर फाइनल मे जगह हासिल की। अंत मे वॉलीबॉल के फाइनल मैच टीम सैलानीगोठ (क्लब) बनाम चंदनी टीम के बीच खेला गया जहा चंदनी ने रोमांच से पूर्ण खेल मे सैलानीगोठ को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सैलानीगोठ की टीम दूसरे स्थान पर रही। वही बैडमिंटन का फाइनल मुक़ाबला टीम बनबसा 1 एवं बनबसा-4 के बीच हुआ जहाँ बनबसा 1 ने जीत हासिल की। सशस्त्र सीमा बल के तरफ से सभी प्रतिभागी टीम एवं विजेता खिलाड़ियो को मेडल ट्रॉफी जर्सी एवं खेल सामाग्री का वितरण किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में जसोबंता सेनापती, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक विपिन झा, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ध्यानी, राजेंद्र कुमार, राजू कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी बाहुबली, आरक्षी हिवाले संतोष आदि मौजूद रहे वहीं स्थानीय प्रशासन/ग्रामीण क्षेत्र से रेखा देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत, बनबसा, राकेश चंद, संजय जोशी, सांसद प्रतिनिधि, भरत चंद भण्डारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष, पुष्कर दत कापड़ी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।उपस्थित ग्रामीणो एवं अतिथियों ने एसएसबी द्वारा कराये गए खेल प्रतियोगिता की सराहना की। समापन के दौरान कमांडेंट ने युवाओ को खेल से जुडने, नशा ना करने, जल संचय करने हेतु प्रेरित किया इसके अलावा सीमांत क्षेत्र मे होने वाली तस्करी से सम्बंधित कोई भी जानकारी एसएसबी साझा करने की अपील की ताकि बॉर्डर एरिये में तस्करी पर और बेहतर तरीके से लगाम कसी जा सके।