टनकपुर बनबसा सहित समूचे जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ति पूर्वक हुआ मतदान, जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान नें किया सभी बूथों का निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

टनकपुर बनबसा सहित समूचे जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ति पूर्वक हुआ मतदान, जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान नें किया सभी बूथों का निरीक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को चम्पावत जिले के लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर और बनबसा में मतदान भारी सुरक्षा के बीच शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों गया, कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। हालांकि टनकपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बूथ में दो पक्षो में मामूली झड़प होनें की जानकारी सामने आयी है। जिसे पुलिस की सूझ बूझ से सुलझा दिया गया। जहाँ टनकपुर में मतदान की रफ्तार सुबह से ही धीमी रहीं तो वहीं बनबसा में सबसे अधिक मतदान होनें की जानकारी सामने आ रहीं है। बनबसा में पुरुषो से अधिक महिलाओ नें वोट डाले। टनकपुर का मतदान देर शाम तक जारी रहा। जिलाधिकारी नवनीत पांडे व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति नें जिले के सभी बूथों का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट में 64.70, चम्पावत में 64.31 टनकपुर में 70.69 और बनबसा में 75.41 प्रतिशत मतदान हुआ। चम्पावत में 7679 मतदाताओं में से 2522 पुरुष और 2416 महिलाओं कुल 4938 मतदाताओं नें वोट डाले। चम्पावत में कुल 64.31 फीसदी मतदान हुआ। बनबसा में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला सुबह से ही पोलिंग बूथों में भीड़ रहीं। शाम पांच बजे तक बनबसा में 75.41 प्रतिशत मतदाताओं नें अपने मतधिकार का प्रयोग किया।नगर पंचायत बनबसा में 1805 पुरुषों और 1869 महिलाओ कुल 3674 मतदाताओं नें वोट डालें।मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं नें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। पुरुषों की अपेक्षा मतदान में 64 महिलाओ की संख्या अधिक रहीं। बनबसा नगर पंचायत में 4872 मतदाताओं में से 3674 मतदाताओं नें वोट डालें। इसके अलावा टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में 70.69 फीसदी मतदान हुआ। टनकपुर में 14826 मतदाताओं में से 10441 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर की सरकार बनाने में अपना योगदान दिया।

Breaking News

You cannot copy content of this page