शारदा रेंज में भारत नेपाल सीमा स्थित थपलियाल खेड़ा गांव में वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान किया आयोजित, ग्रामीणों को किया जागरूक।

खबर शेयर करें -

शारदा रेंज में भारत नेपाल सीमा स्थित थपलियाल खेड़ा गांव में वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान किया आयोजित, ग्रामीणों को किया जागरूक।

टनकपुर (चम्पावत)। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा के निर्देशन में, वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज सुनील शर्मा के नेतृत्व में भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित थपलियाल खेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ, ग्रामीणजन तथा वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय में वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन तथा मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित करना था।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव संरक्षण पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति के माध्यम से वन्यजीव सुरक्षा का संदेश दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा वन्यजीव हमारे पर्यावरण की धरोहर हैं। इनकी रक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी और संवेदनशील दृष्टिको अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मानव–वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, वन्यजीवों के सतत प्रबंधन, तथा जनसहभागिता के माध्यम से संरक्षण को जनआंदोलन बनाना आज की आवश्यकता है।श्री शर्मा ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि वन क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना, प्लास्टिक का उपयोग न करना, और वन्यजीवों के प्रति सह-अस्तित्व की भावना रखना ही सच्चे संरक्षण की पहचान है। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों एवं वन विभाग की टीम द्वारा वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page