पारा ऊपर चढ़ने के साथ ही पानी की बूंद बूंद को तरसे ग्रामीण, चिलियाघोल में पेयजल संकट गहराया, महिलाओ नें जल संस्थान में सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

पारा ऊपर चढ़ने के साथ ही पानी की बूंद बूंद को तरसे ग्रामीण, चिलियाघोल में पेयजल संकट गहराया, महिलाओ नें जल संस्थान में सौंपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को पेयजल संकट से त्रस्त ग्राम पंचायत गेंडाखाली नंबर एक (चिलियाघोल) की महिलाओं नें प्रशासक प्रतिनिधि गणेश सिंह महर के नेतृत्व में टनकपुर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर पीने के पानी एवं मवेशीयों के लिए पानी की पूर्ति हेतु कनिष्ट अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा, जिसमें उन्होंनें विगत एक माह से ग्राम गेंडाखाली (चिलियाघोल) में पानी की जबरदस्त किल्लत होनें और इस समस्या का निराकरण किये जाने की मांग की हैं। महिलाओं नें कहा घरों में पीने का पानी न आने से ग्रामीणों और मवेशियो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि गणेश सिंह महर नें बताया ग्रामसभा गेंडाखाली नंबर एक में विगत तीन चार माह से घरों में पानी नहीं पहुंच पाने के कारण ग्रामवासी परेशान है। जबकि पानी का बिल लगातार जल संस्थान द्वारा ग्रामवासियो को भेजा जा रहा है। गांव में सरकारी हेंडपम्प भी ख़राब पड़े है। जिस से ग्रामवासी एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में पानी की समस्या को लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। पेयजल समस्या का समाधान तत्काल किए जाने को लेकर जल संस्थान टनकपुर में ज्ञापन दिया गया है।

इस दौरान अनीता देवी, रेनू देवी, उमा, गीता देवी, सुनीता देवी, गणेश राम, कृष्ण कुमार, सर्वजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, विसना देवी, गीता देवी,भावना देवी,ममता देवी, मीना देवी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page