टैक्सी चालक की हत्या को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तो को पुलिस नें 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

खबर शेयर करें -

टैक्सी चालक की हत्या को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तो को पुलिस नें 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

टनकपुर (चम्पावत)। रोडवेज वर्कशाप के नजदीक चाकू मारकर निर्मम हत्या को अन्जाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगणो को पुलिस नें घटना के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं अभियुक्तो की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस नें बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को कोतवाली टनकपुर में देवेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० व्यास जी मिश्रा नि० वार्ड न० 5 नई वस्ती कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा तहरीरी सूचना देते हुए अवगत कराया कि उनके भाई नरेन्द्र मिश्रा की 03 अभियुक्तो हरीश भटट, आकाश पाटनी और धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू द्वारा चाकू मारकरक हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में धारा 103 (1)/61 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने व घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु व0उ०नि० सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तो 55 वर्षीय हरीश भट्ट पुत्र गोपाल दत्त भट्ट निवासी ग्राम बिचई कोतवाली टनकपुर जनपद-चम्पावत, 30 वर्षीय धमेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद नि० वार्ड न० 9 कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत और 26 वर्षीय आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोतवाली टनकपुर जिला चम्पावत को चौकी बूम क्षेत्र चिडियाघोल क्रिकेट मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस नें बताया अभियुक्त आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोतवाली टनकपुर चम्पावत उम्र को पूंछताछ हेतु थाना लाया गया था। विवेचना के दौरान उक्त घटना कारित करने में अभियुक्त आकाश पाटनी उपरोक्त की भी संलिप्ता ज्ञात होने पर आकाश पाटनी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक नरेन्द्र मिश्रा के साथ अभियुक्त हरीश भट्ट का दिनांक 26.12.2024 को दोपहर के समय पीलीभीत चुंगी के पास झगडा हुआ था। शाम के समय अभियुक्त धर्मेन्द कुमार उर्फ धरू व आकाश पाटनी हरीश भट्ट की दुकान में गये, जहां पूर्व से हरीश भट्ट व उसके दुकान में काम करने वाला दीपक राम उर्फ दिप्पू उर्फ अग्रेज पुत्र शेर राम नि० नेपाली वस्ती मनिहारगोठ टनकपुर मौजूद था। उक्त चारों नें दुकान में बैठकर शराब पी तथा अभियुक्त हरीश भट्ट द्वारा जब अपने उक्त साथियों धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धरू, दीपक राम उर्फ अंग्रेज, आकाश पाटनी को नरेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वयं के साथ मारपीट की बात बतायी तो सभी के द्वारा नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई गई इसके बाद उक्त सभी ने एक राय होकर योजनानुसार रोडवेज वर्क शाप के पास पहुंचकर और वहां पर मुख्य हाईवे में नरेन्द्र मिश्रा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी । सभी अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये।अभियुक्त हरीश भट्ट की निशानदेही में उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तो को आज रिमाण्ड हेतु मा० न्याया० के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिंह कोरंगा व0उ०नि० कोतवाली टनकपुर, राकेश कठायत-प्रभारी चौकी बूम, हे०कां० कमल कुमार, कां० आनन्द नेगी और कां० नासिर हुसैन मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page