हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत टनकपुर के शारदा घाट में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास के तहत योग शिविर का किया गया आयोजन, 60 योग साधकों द्वारा किया गया योगाभ्यास।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को टनकपुर के शारदा घाट मे हरित योग कार्यक्रम के अंतर्गत 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पूर्व अभ्यास में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम मे एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट हरिओम, आर्य समाज मंदिर के संस्थापक राजीव कुमार चड्ढा एवं नवग्रह योग के संचालक डॉ. नवजीत जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 60 योग साधकों द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। योग कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार विश्वकर्मा , सह नोडल अधिकारी डॉ गोपाल सिंह, डॉ सुरेश कश्यप के अलावा फार्मेसी अधिकारी दीपक सिंह, अंकित कुमार शुक्ला, प्रियंका बडोनी चिकित्सालय कर्मी नवीन चंद्र जोशी, महेश जोशी, गोविंद बल्लभ कापड़ी एवम विकास कुमार उपस्थित रहे ।