टनकपुर स्टेडियम में युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, परिजनों नें करंट लगने की आशंका करी व्यक्त, घर में मचा कोहराम। एसडीएम आकाश जोशी नें अस्पताल पहुंचकर परिजनों का जाना हाल।

खबर शेयर करें -

टनकपुर स्टेडियम में युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, परिजनों नें करंट लगने की आशंका करी व्यक्त, घर में मचा कोहराम। एसडीएम आकाश जोशी नें अस्पताल पहुंचकर परिजनों का जाना हाल

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ स्टेडियम के मुख्य गेट के ऊपर एक युवक बेसुध अवस्था में लटका पाया गया। जिसे आपतकालीन वाहन से उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ डॉ मानवेन्द्र शुक्ला नें जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक युवक आज सुबह स्टेडियम गया था। गेट खुला न होनें पर गेट के ऊपर से अन्दर जानें के दौरान करंट लग जाने से मौत की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं l मौके पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम के बाद ही सामने आने की सम्भावना जताई जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 22 वर्षीय विवेक भंडारी पुत्र श्री देवेंद्र भंडारी निवासी नायकगोठ टनकपुर जिला चम्पावत स्टेडियम के मुख्य गेट पर लटका पाया गया। स्टेडियम स्टाफ और स्थानीय लोगों नें काफी मशक्कत के बाद उसे उतार कर 108 वाहन के द्वारा अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉ मानवेन्द्र शुक्ला नें जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया l जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसने सुना वो अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा। युवक की मौत पर लोगों नें गहरा दुःख व्यक्त किया। प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा एसडीएम आकाश जोशी नें भी अस्पताल पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया।

फिलहाल डॉ आफ़ताब अंसारी की टीम द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं। जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page