भारत विकास परिषद द्वारा “भारत को जानों” प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 1128 छात्र छात्राओं नें किया प्रतिभाग, संयोजक अंकुर टंडन के प्रयासों से प्रतियोगिता का हुआ सफल संचालन
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को भारत विकास परिषद द्वारा राजीव कुमारआर्या की अध्यक्षता में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 13 विद्यालय के 1128 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के अध्यापक तथा अध्यापकों के साथ परिषद के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अंकुर टंडन ने पूर्ण प्रयास के साथ प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।
भारत को जानों प्रतियोगिता के आयोजन में महामंत्री कौशल तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल शारदा, सह सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भुवन चंद जोशी, वैभव अग्रवाल, नवीन कोहली, संजय कुमार गर्ग, मनुश्रवा आर्य, विनय अग्रवाल, ऋषिकेश उपाध्याय, कैलाश गहतोड़ी, सीमा अग्रवाल, छवी गुप्ता, बीना अग्रवाल, विम्मी आर्य, कोमल टंडन, शिखा शारदा, सरिता गर्ग, रीना कोहली, प्रीति गहतोड़ी आदि शामिल रहे।