एसबीआई आरसेटी चम्पावत में 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, छीनीगोठ और आनंदपुर में 70 महिलाओं नें किया प्रतिभाग।

खबर शेयर करें -

एसबीआई आरसेटी चम्पावत में 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, छीनीगोठ और आनंदपुर में 70 महिलाओं नें किया प्रतिभाग।

चम्पावत। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) चम्पावत द्वारा आयोजित 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रशिक्षण दो स्थानों ग्राम छीनीगोठ, टनकपुर तथा आनंदपुर, बनबसा—में संचालित किया गया। दोनों कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह की कुल 70 महिलाएँ (35-35) प्रतिभागी बनीं। आरसेटी के निदेशक प्रांशु मैठाणी ने स्वरोजगार, बैंकिंग योजनाओं व उद्यम स्थापित करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों को अगले दो वर्षों तक मार्गदर्शन और हैंडहोल्ड सपोर्ट देने का आश्वासन भी दिया। प्रशिक्षण का संचालन उधमसिंह नगर और नैनीताल से आई मास्टर ट्रेनर ममता मेहरा और हेमा डंगवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने महिलाओं को अगरबत्ती व धूप निर्माण की पूरी प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया साथ ही लोकल मे उपलब्ध सामग्री का प्रयोग कर अधिक लाभ कमाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण अवधि में आरसेटी फैकल्टी प्रकाश चंद्र और विजय सिंह लडवाल ने उद्यमिता, व्यवसाय प्रबंधन तथा बाजार उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके साथ ही वित्तीय सलाहकार हरीश चंद्र पुनेठा ने वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग सुरक्षा एवं साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी प्रदान की। समापन अवसर पर आरसेटी के राजेश पंत और महेंद्र सिंह पटवा द्वारा प्रशिक्षण मे सहयोग किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं ने स्वरोजगार से जुड़ने और सीखे हुए कौशल को आजीविका में रूपांतरित करने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page