टनकपुर के दयानन्द इंटर कालेज मे आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे 125 नेत्र रोगियों की जांच कर दी गयी दवाई, 12 को नजर के चश्मे और 17 रोगी मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए हुए चयनित।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के दयानन्द इंटर कालेज मे आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे 125 नेत्र रोगियों की जांच कर दी गयी दवाई, 12 को नजर के चश्मे और 17 रोगी मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए हुए चयनित।

टनकपुर (चम्पावत)। दयानन्द इण्टर कॉलेज टनकपुर में प्रबन्धक डॉ. मनुश्रवा आर्य के सौजन्य से निरंजना हेल्थ केयर, खटीमा की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 125 नागरिकों एवं बच्चों की नेत्र जांच कर दवाई मुफ्त वितरित की गई, 17 रोगी मोतियाबिंद के लिए चयनित हुए। 12 रोगियों को नजर के चश्मे भी दिए गए।

कैम्प में सचिन प्रजापति (ऑप्टोमेट्रिस्ट), अर्जुन टम्टा (कैंप व्यवस्थापक), हेमा जोशी, विपिन कुमार, गायत्री कृपा, विद्यालय प्रधानाचार्य माहेश्वरी पाण्डेय, निर्मला बिष्ट, संदीप कुमार, स्काउट एवं गाइड के छात्रों आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page