“57 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल” और  “ठा श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज” टनकपुर में एनसीसी यूनिट ने मनाई राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150 वीं जयंती।

खबर शेयर करें -

“57 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल” और  “ठा श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज” टनकपुर में एनसीसी यूनिट ने मनाई राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150 वीं जयंती।

टनकपुर / बनबसा। 57 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150 वीं जयंती मनाई गई, मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी के निर्देशन में 57वीं वाहिनी की सीमा चौकियो बनबसा, बूम, एवं धनुषपुल के कार्यक्षेत्र में, राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं जयंती बड़े उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई गई। उन्होंने बताया राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ को सबसे पहले 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा उपन्यास आनंदमठ के लिए लिखा गया। इसे प्रथम बार 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा गाया गया था। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों में एकता, साहस और आज़ादी की लहर जगाने वाला प्रमुख गीत बना। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण अंग्रेज सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद, इसे भारतीय गणराज्य द्वारा राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्रदान किया गया। इसी ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर समवायों में जवानों द्वारा ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चो के साथ पूरे सम्मान और ऊर्जा के साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को पुनः स्मरण किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया गया,। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक संजय सिंह, कमलेश कुमार यादव, बलकर्मी, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

……………………………………………………………………………………

ठा श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में एनसीसी ने आयोजित किये कार्यक्रम।

टनकपुर। शनिवार को एनसीसी यूनिट औऱ शिक्षा विभाग के अधिकारियो के निर्देश पर वन्देमातरम के 150 वर्ष होने के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी सब यूनिट के द्वारा किया गया। जिसमे कैडेट के द्वारा वन्देमातरम के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कैडेट ऋतिक, खुशाल, सचिन अर्जुन के द्वारा स्वतंत्रता पर वन्देमातरम के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् कैडेट के द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भुवन शंकर पाण्डेय, शशांक मिश्रा, राजेश पाण्डेय, रूप सिंह राजपूत, प्रमोद जोशी, सदानंद भट्ट, प्रेमसागर, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य हरीश चंद्र पाठक के सम्बोधन एवं वन्देमातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कैप्टेन एल. डी. तिवारी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page