57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज की सीमा चौकी टनकपुर ने प्रतिबंधित/गैर कानूनी दवाइयों की तस्करी में लिप्त दो नेपाली नागरिकों को दबोचा।

खबर शेयर करें -

57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज की सीमा चौकी टनकपुर ने प्रतिबंधित/गैर कानूनी दवाइयों की तस्करी में लिप्त दो नेपाली नागरिकों को दबोचा।

टनकपुर (चम्पावत)। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज की सीमा चौकी टनकपुर ने प्रतिबंधित/गैर कानूनी दवाइयों की तस्करी में लिप्त दो नेपाली नागरिकों को दबोचा। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर टनकपुर कोतवाली के सुपुर्द किया।

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी की वारदात को रोकने में सीमा पर तैनात एसएसबी को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15-16 सितंबर 2024 को कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन एवं निरीक्षक हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत टनकपुर चेक पोस्ट पर जाँच की जा रही थी। इस दौरान भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो नेपाली नागरिकों, जेनिश चौधरी (28 वर्ष) और ईश्वर दंगौरा (29 वर्ष) को रोका गया। जाँच के उपरांत उनके पास से प्रतिबंधित/गैर क़ानूनी दवाइयाँ पाई गईं, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।

जब्त सामग्री और दोनों व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु टनकपुर पुलिस थाने में FIR संख्या 0103 दिनांक 16.09.2024 के द्वारा मामला को पंजीकृत किया गया । यह घटना सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ उनकी मुस्तैदी को दर्शाती है। पिछले कुछ दिनों में भी एसएसबी ने तस्करी के मामलों में कई महत्वपूर्ण सफलताएँ प्राप्त की हैं। यह सीमांत क्षेत्र में एसएसबी की मुस्तेदी को दर्शाता है |

इस दौरान उप निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी उमेश आदि मौजूद रहे |

Breaking News

You cannot copy content of this page