टनकपुर खटीमा हाइवे पर बिचई के पास कार की टक्कर से आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, कार सहित चालक को पुलिस नें किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

टनकपुर खटीमा हाइवे पर बिचई के पास कार की टक्कर से आठ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, कार सहित चालक को पुलिस नें किया गिरफ्तार।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर खटीमा हाइवे पर ग्राम पंचायत बिचई के नजदीक कार की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय लें जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी दर्दनाक मौत हो गयीं। पुलिस नें चालक को मय कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम मासूम का शव टनकपुर पहुंचने पर पुलिस नें अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका कल रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे खटीमा से अपने ननिहाल आ रहे एक 8 वर्षीय बालक की कार की जबरदस्त टक्कर से मौत हो गई है। चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मैजिक वाहन खटीमा से टनकपुर आ रही थी, इसी बीच अपनी मां के साथ 8 वर्षीय अभय अधिकारी पुत्र गोविंद सिंह अधिकारी निवासी सरसड़िया नानकमत्ता अपने ननिहाल आ रहा था । बिचई के पास मैजिक से उतरने के दौरान टनकपुर से खटीमा जा रही कार संख्या HR 70D 8721 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था में उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डाक्टर जितेंद्र जोशी की टीम नें उपचार शुरू किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां बालक की मौत हो गयीं।

टनकपुर कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि चालक प्रकाश मंडल पुत्र मनोरंजन मंडल बन्ना खेड़ा बाजपुर को मय कार के गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने की तैयारी की जा रहीं है। मृतक अभय अपने परिवार में इकलौता पुत्र बताया जा रहा है, मृतक अभय के पिता दिल्ली में कार्यरत बताये जा रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page