चम्पावत ज़िले में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके। पड़ोसी देश नेपाल था केंद्र।

खबर शेयर करें -

चम्पावत ज़िले में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके। पड़ोसी देश नेपाल था केंद्र।
चम्पावत।आज शनिवार की सुबह धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गई। आज भूकंप भारत से सटे देश नेपाल में भी आया था। सुबह करीब 4 बजे भूकंप के जोरदार झटके लगे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई।


नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) और यूनाइटेड स्टेट्स ज्योलॉजिकल सर्वे (USGS) ने नेपाल में भूकंप आने की पुष्टि की। साथ ही जानकारी दी कि इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जाल माल का नुकसान की खबर अभी नहीं आयी है लेकिन भूकंप के झटके सहने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि अब से पहले साल 2023 में नेपाल में ही आए भूकंप ने 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।पहाड़ी देश नेपाल में भूकंप का आना आम बात है। 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
यूएसजीएस पर 20 दिसंबर के 10.29 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 5 तीव्रता के झटके जुम्ला के 62 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में दर्ज किए गए थे.।
इससे जुम्ला, दिपायल, दैलेख, बीरेंद्रनगर और डडेलधुरा तक आसपास के इलाके में झटके महसूस किए गए।
वही लोहाघाट के शशांक पांडेय ने बताया कि सुबह सुबह भूकंप आने का पता कम लोगों को चल पाया क्योंकि व्यक्ति सुबह के समय गहरी नींद में होता है।उन्होंने कहा कि अगर यही भूकंप जागने के बाद आता तो लोगों का फ़ेसबुक,ह्वाट्सऐप में भूकंप के पोस्ट खूब होते लेकिन आज बहुत सीमित संख्या में लोगों को पता चल पाया जिस कारण सोशल मीडिया में भूकंप से संबंधित पोस्ट में कमी देखी गई।

Breaking News

You cannot copy content of this page