देश विदेश के पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है उत्तराखंड, चम्पावत जैसे रमणीक जिले में आने के बाद ही पता चलता है कि यह धरती का स्वर्ग है – डॉ मेहत
चम्पावत – उत्तराखंड में लगातार रोड़ कनेक्टिविटी के विस्तार के चलते न केवल नागरिक जीवन की जटिलताएं लगातार कम होती जा रही है । बल्कि इससे दिल्ली आदि स्थानों से किया जाने वाला सफर आधा रह गया है । पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद अब देश के कोने कोने से पर्यटकों का प्रवाह उत्तराखंड की ओर होने लगेगा जिसके लिए उत्तराखंड सरकार को मजबूती के साथ उनके स्वागत के लिए खड़ा होना होगा । यह बात पीएचडी चैम्बर कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रणजीत सिंह मेहता ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज मार्ग मन्त्री अजय टम्टा से भेंट के दौरान कही । पीएचडीसीसीआई में हुई मुलाकात के दौरान डॉ मेहता ने हाल ही में उनकी उतराखण्ड के चम्पावत जिले में की गई यात्रा के अनुभव साझा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री को यह भी सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुसार मॉडल जिला चम्पावत में प्रकृति ने इतनी सुंदरता दी है जिसके बारे में स्वयं देखने के बाद कहा जा सकता है यह स्थान वास्तव में धरती का स्वर्ग है । उन्होंने याद दिलाया कि उत्तराखंड में प्रचलित टूरिस्ट स्पॉट व नगरों में जतनी भीड़ हो गयी है कि वहाँ हर समय जाम की स्थित पैदा होती जा रही है जबकि चम्पावत जैसे जिले की ओर अभी पर्यटकों को रुख नही हुआ है जबकि इन स्थानों में पर्यटकों के लिए सारी बुनियादी सुविधाएं मौजूद है । डॉ मेहता ने मायावती आश्रम के धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा नर को नारायण मानकर मानव कल्याण के लिए जो निशुल्क सेवाए दी जा रही है उसे हर किसी को वहां जाकर देखना चाहिए कि किस प्रकार गरीबो व असहायों को किस प्रकार निशुल्क नया जीवन देने के लिए प्रयास किये जा रहे है ।