उत्तराखंड की मशहूर कलाकार श्वेता माहरा का टनकपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, नए गाने “चाहा को होटल 2.0” के प्रमोशन के लिए पहुंचीं शहर।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की मशहूर कलाकार श्वेता माहरा का टनकपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, नए गाने “चाहा को होटल 2.0” के प्रमोशन के लिए पहुंचीं शहर।

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखण्ड की चर्चित लोक कलाकार श्वेता माहरा शनिवार को अपने नए गाने “चाहा को होटल 2.0” के प्रमोशन के सिलसिले में टनकपुर पहुंचीं। पीलीभीत चुंगी स्थित राजू टी स्टाल पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उन्हें घेरा और गर्मजोशी से स्वागत किया। श्वेता माहरा के साथ “चाहा को होटल 2.0” के गायक मनोज आर्या भी मौजूद थे।

श्वेता माहरा के टनकपुर आगमन पर मयंक पंत, नितिन मंगला, अलप महर और मनीष बिष्ट ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मंच से संबोधित करते हुए श्वेता माहरा ने कहा, “हमें पलायन वाली सोच से बाहर आना होगा। कोई भी काम छोटा नहीं होता। छोटे-छोटे व्यवसाय ही एक दिन बड़े बनते हैं।”

उन्होंने कहा कि टनकपुर के लोगों का उन्हें हमेशा भरपूर प्यार मिला है और इस बार भी उनके स्वागत में जो आत्मीयता दिखाई गई, उससे उनका दिल बहुत खुश हुआ है।कार्यक्रम में मौजूद प्रशंसकों ने न केवल श्वेता के गानों पर झूमकर उनका उत्साह बढ़ाया, बल्कि नए गाने के प्रति भी उत्सुकता जाहिर की। गौरतलब है कि श्वेता माहरा उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी की एक सशक्त आवाज बन चुकी हैं और उनके गीतों को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जाता है।

इस अवसर पर बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज भीमताल के अस्सिटेंट प्रो. अलप महर, नितिन मंगला, मयंक पंत, मनीष सिंह बिष्ट, हर्षित शर्मा, चेतन रावत, नितिन सिंह, पवन, दीपांशु, रोहन, फरमान, सागर, आरती, मीनाक्षी, दिया, हिमांशी, सविता, निकिता, प्रियंका, निकिता, अंकिता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page