लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर एक अभियुक्त पुलिस के शिकंजे में, फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी, गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।

खबर शेयर करें -

लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर एक अभियुक्त पुलिस के शिकंजे में, फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी, गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।

टनकपुर (चम्पावत)। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों में से एक को पुलिस टीम ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी है। जिनको जल्द गिरफ्त में लेने का पुलिस ने दावा किया हैं। इस आशय की जानकारी पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को अजय सिंह मेहता पुत्र डुंगर सिंह मेहता निवासी मुडियानी चम्पावत की सूचना तहरीर के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 67 / 2025 धारा 309(6) bns बनाम तीन युवक अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन वीवो, पर्स में रखे 8000/- रुपये, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना टनकपुर से पुलिस टीम नियुक्त की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए 18 जून को घटना कारित करने वाले अभियुक्त 28 वर्षीय अमीर उर्फ लाला पुत्र आमिर खान निवासी मौ0 लाल इमली पड़ाव टनकपुर जनपद चम्पावत को सालवनी जंगल टनकपुर से छीनीगोठ को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। एक अदद एनड्रॉइड मोबाइल फोन वीवो मय सिम कार्ड व 1200 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त से की गयी पूछताछ में शुभम आर्य पुत्र हयात राम निवासी तहसील के पास थाना टनकपुर जनपद चम्पावत और साबिर सलमानी पुत्र जाकिर सलमानी निवासी इमली पड़ाव रेलवे लाइन टनकपुर का नाम भी सामने आया। दोनों अभियुक्त शुभम आर्या व साबिर सलमानी की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। अभियुक्त को आज मय बरामदा माल के न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश कराया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत, व0उ0नि0पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार और हे0कानि0 विनोद यादव मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page