मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुधवार को चंपावत दौरा: विकास कार्यों का शिलान्यास और जनसंवाद, सीएम धामी आपदाग्रस्त क्षेत्रो का करेंगे निरीक्षण, नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से होगा संवाद, रात्रि विश्राम निजी आवास खटीमा में।
चम्पावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण के लिए जनपद चंपावत पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 1:05 बजे सर्किट हाउस चंपावत पहुंचेंगे जहां से वह जीजीआईसी ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद, वह 1:15 बजे जीजीआईसी ऑडिटोरियम हॉल चंपावत पहुंचेंगे जहां वह ऑडिटोरियम हॉल में वह विधानसभा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री जी जीजीआईसी ऑडिटोरियम हॉल से ग्राम स्वाला के लिए प्रस्थान करेंगे। ग्राम स्वाला में वह आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता कर स्थिति का जायजा लेंगे।
इसके उपरांत, वह अपराह्न 3:50 बजे ग्राम स्वाला से अमोड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। अमोड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा “वे साइट एमेनिटीज” का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद, वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जनता से भेंट मिलन करेंगे, जिसमें ग्राम सिन्याड़ी, सूखीढांग तथा बस्तियां के लोग शामिल होंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके पश्चात, सांय 7:30 बजे निजी आवास नगला तराई, खटीमा, उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।