टनकपुर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 94 मामलों ला हुआ निस्तारण, रु 1079000 का किया गया सेटलमेंट।
टनकपुर ( चम्पावत)। शनिवार को अध्यक्ष /जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं सचिव /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन मे टनकपुर सिविल न्यायालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे द्वितीय पीठ प्रियांशी नागरकोटी , सिविल जज जू 0डि 0 न्यायिक, मजिस्ट्रेट टनकपुर के द्वारा कुल 94 वादों का निस्तारण करके कुल 10.79.000 दस लाख उन्याशी हजार का सेटलमेंट किया गया।
जिसमे क्रिमनल कंपाउंडेबल डिफेंस के कुल 03 केस, एन आई एक्ट केस अंडर सेक्शन 138 के कुल 04 केस, अदर सिविल केस (बैंक रिकवरी ) का कुल 01 केस, और एम वी एक्ट ( कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान अंडर मोटर व्हीकल एक्ट )के कुल 86 केस (टोटल =94) का निस्तारण किया गया। इस आशय की जानकारी पीएलबी बिजेंद्र अग्रवाल से प्राप्त हुई।
राष्ट्रीय लोक अदालत टनकपुर मे न्यायालय कर्मचारी, पेशकार विजय वर्मा, अधिवक्ता विजय शुक्ला, किशोर राय, पीएलबी अधिकार मित्र अजय गुरुरानी, पीएलबी अर्जुन सिंह महर, पीएलबी इजहार अली, पीएलबी अर्चना लोहनी, पीएलबी अधिकार मित्र बिजेंद्र अग्रवाल और पीएलबी अधिकार मित्र किरन गहतोड़ी आदि ने सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।