बनबसा के ग्राम सभा बमनपुरी के भूमिया मंदिर में मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन की समन्वयक कार्यशाला का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

बनबसा के ग्राम सभा बमनपुरी के भूमिया मंदिर में मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन की समन्वयक कार्यशाला का किया गया आयोजन।

बनबसा (चम्पावत)। शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा खटीमा एवं वन क्षेत्राधिकारी खटीमा रेंज के दिशा निर्देशन पर चन्दनी बीट से लगे बमनपुरी क्षेत्र में ग्राम प्रधान भावना negi की अध्यक्षता में मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व प्रबंधन की समन्वयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन्य जीव के व्यवहार, उनके बदलते परिवेश तथा आए दिन बदलते हुए मानव वन्य जीव संघर्ष व वनाग्नि के बारे मे जानकारी दी गई।

जिसमे वन विभाग खटीमा रेंज के बनबसा अनुभाग, चकरपुर अनुभाग व मझगई अनुभाग के कर्मचारी,ग्राम प्रधान बमनपुरी भावना नेगी व लगभग 90 ग्रामीण जन व बच्चे सम्मिलित रहे। WWF से कृतिका द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के द्वारा प्रतियोगिता भी कराई गई व प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page