मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच द्वारा आयोजित उज्जैन की धार्मिक यात्रा से 48 सदस्यों के दल वापिस पहुंचा बनबसा, किया गया स्वागत।
बनबसा (चम्पावत)। मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच द्वारा आयोजित पंचम मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ कार्यक्रम के तहत आज 48 सदस्यों का दल उज्जैन महाकाल ओंकारेश्वर प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान कर वापस लौटा । यात्रा के सकुशल बनबसा वापस लौटने पर मनीष खत्री एवं नरेंद्र कुमार गोयल की अगुवाई में बनबसा पहुंचने पर दर्जनों लोगो ने सभी तीर्थ यात्रियों का किया भव्य स्वागत किया । मनीष खत्री ने मंच द्वारा आयोजित मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ कार्यक्रम की सराहना की, और सामाजिक धार्मिक कार्यों में मंच को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंच के वरिष्ठ सलाहकार जीवन सिंह नेगी ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। तीर्थ यात्रा मे पुरोहित दया किशन पंत, अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, उपाध्यक्ष आनंद बल्लभ जोशी, सचिव भुवन चंद्र भट्ट, संरक्षक शांति खत्री, भैरव दत्त कापड़ी, धर्मेंद्र पाल, हिमांशु द्विवेदी, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी कापड़ी, अनीता कड़ाकोटी, योगिता वर्मा, मालती कापड़ी, प्रधान बमनपुरी भावना नेगी, गीता चंद, ममता गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, सीता जोशी, लीला सजवान, कमला थापा, गंगा खनका, गीता पचोली आदि मौजूद रहे।