टनकपुर के ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में वृहद स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,लगभग 275 लोगो ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में वृहद स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन,लगभग 275 लोगो ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर टनकपुर पावर स्टेशन टनकपुर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनिहार गोठ में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ टनकपुर पावर स्टेशन के महा प्रबंधक ऋषि रंजन आर्य और महा प्रबंधक जावेद अंसारी ने किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा विधिक स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को उपचार करवाने में मदद की गई. इस अवसर पर पीएलवी गणों द्वारा ग्रामीणों को “सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन ” के बैनर के माध्यम से दवा का महत्व, मानसिक स्वास्थ्य और उसका महत्व, नशा मुक्ति, एनडीपीएस एक्ट 1985, साइबर अपराध से बचाव आईटी एक्ट 2000 और टोल फ्री नंबर 1930 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की विधिक जानकारी दी गई ।

शिविर में पीoएलoवीo इजहार अली , शमशाद बानो, अमित कुमार, हरी प्रिया जोशी, पूजा जोशी ,प्रकाश चंद्र, अर्जुन सिंह, रितु मेहर आदि ने प्रतिभाग किया ।

Breaking News

You cannot copy content of this page