बनबसा के फागपुर में उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा की बैठक का हुआ आयोजन, संदीप को किया गया सम्मानित।
बनबसा (चम्पावत)। रविवार को ग्राम सभा फागपुर में उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संगठन के विस्तार के साथ ही जिला कार्यकारिणी गठन पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले फागपुर के लाल संदीप प्रसाद को समूचे जनपद का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ मोहन राम आर्य की अध्यक्षता और राजू टम्टा के संचालन में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही जिला ईकाई का गठन किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा संगठन को बेहतर तरीके से संचालित किये जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ, जिसमें अध्यक्ष डॉ मोहन राम आर्य नें कहा बहुत जल्द संगठन का विस्तार करने के साथ ही जिला कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।
इस दौरान कैलाश राम सेवानिवृत खण्ड विकास अधिकारी चंपावत, प्रधान प्रतिनिधि हर्ष बहादुर चंद, सूरज प्रहरी, राजन प्रसाद, खुशाल राम, रोशन लाल, जगदीश प्रसाद, गणेश राम, रितेश कुमार, रवि कुमार अनोखे लाल जगदीश प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।