मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन को लेकर जिला मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन को लेकर जिला मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश

चम्पावत। प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा नें मुख्य शिक्षाधिकारी को खेल प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली बच्चों काे प्रतिभाग कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर रूपरेखा के अनुरूप कार्यक्रम संचालन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत राज्य के 14 वर्ष से 23 वर्ष की आयु के 100 प्रतिभावान बालक एवं 100 बालिकाओं को रुपए 2000 प्रति माह दिया जाना है।

बैठक में प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतियोगिता दो चरणों में होगी ब्लॉक/नगर पालिका (प्रथम चरण) तथा जिला स्तर (द्वितीय चरण)।

मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए ऐसे बालक एवं बालिका पात्र होंगे जिनकी आयु 14 से 23 वर्ष होगी। बैठक में अवगत कराया गया कि उक्त योजना हेतु आवेदन करने वाला खिलाड़ी उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए, तथा जनपद जहां वह शिक्षारत है अथवा उस जिले के स्थाई निवास से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा। तभी वह जिले से आवेदन करने का पात्र होगा।आयु की गणना चयनित वर्ष एक जुलाई 2024 से की जाएगी। चयन ट्रायल्स की प्रक्रिया टैस्ट के आधार पर होगी। 30 मीटर फ्लाईंग(सेकंड में), वर्टिकल जंप (सेमी में), मेडिसिन बाल पट (1 किग्रा), 6×10 मीटर शटल रन, 800 मीटर रन। खेल विशिष्ट मोटर क्षमता प्ररीक्षण 15 अंक और खेल/ स्पर्धा विशिष्ट कौशल प्ररीक्षण 15 अंक कुल 30 अंकों का टेस्ट होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्थाई निवास/ मूल निवास, जन्म प्रमाण पत्र एवं हाई स्कूल की मार्कशीट की फोटो कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।

उन प्रतिभागियों को चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग नहीं कराया जाएगा जो बच्चे सरकारी छात्रावास, भारतीय खेल प्राधिकरण, स्पोर्ट्स कॉलेज अथवा सरकार से किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हो। चयन प्रक्रिया हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें जिला स्तरीय चयन समिति में अपर जिला अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला खेल समन्वयक तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा नामित खेल प्रशिक्षक सदस्य होंगे।

वही विकासखंड स्तरीय चयन समिति में संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, सम्बन्धित ब्लाक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहायक नोडल, ब्लॉक खेल समन्वयक माध्यमिक, ब्लॉक खेल समन्वयक बेसिक एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा नामित खेल प्रशिक्षक सदस्य होंगे।

इसके अतिरिक्त नगर पालिका स्तरीय चयन समिति मे संबंधित नगर पालिका के खंड शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, संबंधित नगर पालिका के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहायक नोडल तथा संबंधित नगर पालिका के ब्लॉक खेल समन्वयक माध्यमिक व बेसिक तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा नामित प्रशिक्षक सदस्य होंगे।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन के लिए प्रतिभागी अपना पंजीकरण App- UKSRS-Sports Uttarakhand को डाउनलोड करते हुए रजिस्टर पर क्लिक करने के उपरांत ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो पता है तो उसे आगामी स्तरों में चयन प्रक्रिया के दौरान पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा तभी वह छात्रवृत्ति हेतु पात्र माना जाएगा।

नगर पालिका स्तरीय चयन ट्रायल 5 अगस्त से 6 अगस्त 2024, विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल 7 से 8 अगस्त 2024 तथा जिला स्तरीय चयन ट्रायल 12 से 13 अगस्त 2024 में बालक वर्ग तथा 16 से 17 अगस्त 2024 में बालिका वर्ग हेतु होगा।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी डी एन द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम खर्कवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, चिकित्साधिकारी डॉ वर्षा, जिला खेल समन्वयक माध्यमिक प्रदीप बोरा, जिला खेल समन्वयक बेसिक नरेंद्र अधिकारी, ब्लॉक खेल समन्वयक अमित वर्मा, किशोर जोशी, जीवन राय कल्पना आर्य व दुर्गेश जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page