टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरु बैंड कें नजदीक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत।

खबर शेयर करें -

टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरु बैंड कें नजदीक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरु बैंड कें नजदीक एक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गयीं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 एम्बुलेंस वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी नें जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस नें शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम चम्पावत से टनकपुर आ रहा मिनी ट्रक संख्या DL 1 LMB 8241 अमरु बैंड के नजदीक गहरी खाई में गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेसक्यू कर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी नें जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वाहन में अकेला चालक लगभग 35 वर्षीय आदेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी दिल्ली बताया जा रहा है। अन्य जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है, फिलहाल पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मामले की जाँच की जा रहीं है।

Breaking News

You cannot copy content of this page