टनकपुर के ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा में खेत की जुताई कर रहा व्यक्ति मधुमक्खियों के हमले से घायल, उपजिला अस्पताल में उपचार जारी
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा में ट्रेक्टर से खेत की जुताई कर रहा एक व्यक्ति मधुमक्खियों के हमले से बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से छुड़ा कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया।
अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 56 वर्षीय रामेश्वर पुत्र हरिप्रसाद निवासी एआरटीओ कार्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल लाया गया, जिसे सैकड़ों मधुमक्खियों ने काट कर जख्मी कर दिया था। मधुमक्खियों के हमले से घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बताते चले नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान समय में मधुमक्खियों का आतंक बना हुआ है। एक सप्ताह के भीतर लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो चुके है।