शारदा नदी के तेज बहाव मे डूब रहे एक किशोरी और एक बालक को पुलिस के बचाव दल ने डूबने से बचाया, परिजनों के किया सुपुर्द, यूपी के बताये जा रहे है दोनों, अपने अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये थे दोनों, नहाने के दौरान हुआ हादसा।

खबर शेयर करें -

शारदा नदी के तेज बहाव मे डूब रहे एक किशोरी और एक बालक को पुलिस के बचाव दल ने डूबने से बचाया, परिजनों के किया सुपुर्द, यूपी के बताये जा रहे है दोनों, अपने अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये थे दोनों, नहाने के दौरान हुआ हादसा।

टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये तीर्थ यात्रियों मे से दो लोग शारदा नदी के तेज बहाव मे डूबने लगे। बताया जा रहा है कि एक किशोरी और एक बालक को पुलिस के बचाव दल ने डूबने से बचाया। सकुशल रेसक्यू कर दोनों के परिजनों सुपुर्द किया गया। यूपी के बताये जा रहे है दोनों जो अपने अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये थे। लेकिन नहाने के दौरान ये हादसा हो गया। बचाव दल के तुरंत हरकत मे आने से दोनों को शारदा नदी मे डूबने से बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 वर्षीय श्याम पुत्र राम किशोर निवासी गौटियां पीलीभीत उत्तर प्रदेश और 13 वर्षीय कु. अर्चना पुत्री भरत पाल निवासी फरीदपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश शारदा नदी के तेज बहाव मे डूबने लगे, जिन्हे पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए डूबने से बचा लिया। बचाव दल मे एपीसी सरस्वती जोशाल, हेका0 अशोक कुमार, का0 चंद्रप्रकाश मेहरा, रमेश नाथ और गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page