थ्रेसर की चपेट में आने से हुई बनबसा के ग्राम आनंदपुर में महिला की दर्दनाक मौत, टनकपुर में पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव परिजनों के किया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत)। थ्रेसर की चपेट में आने से क्रूर काल के गाल में समा चुकी महिला का आज शुक्रवार को टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है दुर्घटना के बाद बनबसा पुलिस नें शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। इस आशय की जानकारी उपजिला अस्पताल से शुक्रवार को दोपहर दो बजे प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि बनबसा के ग्राम सभा आनंदपुर में 40 वर्षीय रेखा देवी पत्नी दीवान सिंह ज्याला गुरूवार की देर शाम खेत में फसल कटाई का कार्य कर रही थी, जो अचानक कटाई और मड़ाई के कार्य के दोरान ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गई। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। दुःखद मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जिसका आज पोस्टमार्टम किया गया।
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आनंदपुर में ट्रैक्टर वाहन पर लगे थ्रेसर से महिला के निधन की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उप जिलाचिकित्सालय टनकपुर मोर्चरी रखा गया । वहीं आज पंचनामे एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।