बनबसा में फांसी के फंदे से झूलकर यूपी के एक युवक नें दी जान, शव का पोस्टमार्टम करनें के बाद पुलिस नें परिजनों के किया गया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में आत्महत्या करने वाले युवक का गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया । मृतक यूपी का निवासी बताया जा रहा है, जो बनबसा में किराए में रहता था। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण पहली नजर में पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ से गुरुवार को प्राप्त हुई।
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ ने बताया बुधवार की देर शाम लगभग आठ बजे डिग्री कॉलेज, चूना भट्टा के पास बनबसा में 35 वर्षीय रामपरवेश यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी ग्राम पो0 मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त होते ही शव को कब्जे में लिया गया और आज गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया मृतक यूपी के आजमगढ़ का बताया जा रहा है , जो यहां किराए पर रहता था । उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद होना जानकारी मे आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।