प्रशासन नें टनकपुर में राजकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण ग्रामीणों नें किया विरोध, पक्के अतिक्रमण हटाने को 13 अतिक्रमणकारियों को जारी किए गए नोटिस।
टनकपुर (चम्पावत)। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश व एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन पर शुक्रवार को ग्राम खेतखेड़ा में राजस्व विभाग ने पुलिस बल की उपस्थिति में राजकीय भूमि का सर्वेक्षण किया। यह कार्रवाई शासन द्वारा राजस्व भूमि की सुरक्षा एवं अतिक्रमण नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
सर्वेक्षण के दौरान लगभग 0.7 हेक्टेयर राजकीय भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया गया, जिससे भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सका। सर्वेक्षण में स्थाई अतिक्रमण की भी पुष्टि हुई, जिसके संबंध में 13 अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें उक्त भूमि को शीघ्र खाली करने एवं स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यह नोटिस राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार जारी किया गया, जिससे आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी अतिक्रमण के विरुद्ध ऐसी ही सख्त और समयबद्ध कार्यवाही जारी रखी जाएगी, जिससे राजकीय भूमि की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान तहसीलदार जगदीश गिरी, कानूनगो संजय उनियाल, पटवारी राकेश पंगरिया, कौशल पुनेठा, नारायण दत्त जोशी, सुनील बुराठी के अलावा एसडीआरएफ, कोतवाली टनकपुर, बूम चौकी सहित क्षेत्रीय वन दरोगा आदि मौजूद रहें। वहीं दूसरी ओर बगैर सूचना व नोटिस के कच्चे अतिक्रमण हटाने पर भावना देवी, सुमन देवी, हरिप्रिया देवी, पूजा देवी, शांति देवी ,मंजू देवी, पूजा जोशी, विमला देवी, माया देवी, महेश्वरी देवी सहित तमाम ग्रामीण महिलाओं नें विरोध प्रदर्शन किया।