बाढ़ से निपटने को प्रशासन अलर्ट – टनकपुर में संभावित बाढ़ प्रभावितों का प्रशासन की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में किया संयुक्त निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। आगामी मानसून काल को देखते हुए शनिवार को टनकपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उचौलीगोठ, गैंडाखाली, आमबाग, बुचड़ीनाला, महाराणा प्रताप गेट तथा आर्मी कैंट क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित होने की संभावनाओं का आंकलन किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकाश जोशी ने सिंचाई विभाग को पुराने नालों की शीघ्र सफाई कराने एवं सुरक्षात्मक दीवार के निर्माण एवं रिवर ट्रेनिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। टीम ने जल निकासी के पुराने रास्तों को दुरुस्त करने और संभावित जोखिमों को कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। वहीं अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन और विभागीय टीमें मानसून से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आकाश जोशी एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ आर. के. यादव जेई वसीम अहमद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।