आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया कुमाऊँ का कुख्यात स्मैक तस्कर मांग सिंह उर्फ मंगू, उत्तर प्रदेश के रामपुर से किया गया गिरफ्तार।
➡️ थाना रीठासाहिब में एनडीपीएस एक्ट व गैगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित.
➡️ अभियुक्त द्वारा चम्पावत पुलिस की गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार बदले जा रहे थे ठिकाने.
➡️ थाना रीठासाहिब व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में यूपी से दबोचा गया कुख्यात स्मैक तस्कर.
चम्पावत। गुरूवार की रात लगभग 11-20 बजे थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियुक्त कुलदीप जोशी पुत्र स्व० हीरा बल्लभ जोशी निवासी खटकना पुल के पास चम्पावत को मो0 सा0 संख्या- UK0C-7465 में 112 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर धारा 08/21/27/29/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त कुलदीप जोशी द्वारा उक्त स्मैक को करन राम के माध्यम से अभियुक्त मांग सिंह उर्फ मंगू पुत्र गुरुवचन सिंह, निवासी बिडौरा मझोला, थाना नानकमत्ता, जिला ऊ०सि०नगर से खरीद कर लाने की बात बताई गयी थी। उक्त प्रकरण में अभियुक्त कुलदीप जोशी व मांग सिंह उर्फ मंगू उपरोक्त के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में धारा- 8/21/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० देवेन्द्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना करन राम उपरोक्त के कथन अंकित कर शपथ पत्र लिया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त कुलदीप जोशी से बरामद स्मैक मांग सिंह उर्फ मंगू से दिलाने की पुष्टि की गयी। अभियुक्त कुलदीप जोशी कोतवाली चम्पावत का हिस्ट्रीशीटर अपराधी व अभियुक्त मांग सिंह उर्फ मंगू थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उक्त दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रीठा साहिब में ही धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट अशोक कुमार द्वारा संपादित की जा रही है। अभियुक्त मांग सिंह उर्फ मंगू थाना रीठा साहिब के उक्त दोनों अभियोगों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके घर पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन वह बार-बार अपने ठिकानें बदल रहा था। अभियुक्त मांग सिंह उर्फ मंगू के विरुद्ध विवेचक उ०नि० देवेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा दिनांक 20 मार्च 25 को न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्पावत से N.B.W प्राप्त किया गया। अभियुक्त मांग सिंह उर्फ मंगू के विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त मांग सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु
थाना रीठासाहिब पुलिस व एसओजी की टीमें लगातार दबिश दें रही थी । आज शनिवार को अभियुक्त 32 वर्षीय मांग सिंह उपरोक्त को रेलवे स्टेशन, रामपुर तिराहा, रामपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के विरुद्ध नानकमता, सितारगंज और रीठा साहिब में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज बताये जा रहें है।
पुलिस टीम में कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठासाहिब, लक्ष्मण सिंह जगवाण, प्रभारी एस0ओ0जी0, चम्पावत, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना रीठासाहिब,मुख्य आरक्षी गणेश सिंह एसओजी, मुख्य आरक्षी सूरज सिंह एसओजी, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र जोशी थाना ऱीठासाहिब,मुख्य आरक्षी जगवीर सिंह थाना रीठासाहिब, आरक्षी जगदीश कन्याल थाना रीठासाहिब और आरक्षी गिरिश भट्ट, सर्विलांस चम्पावत मौजूद रहें।