युवा पत्रकार जगदीश तिवारी के आकस्मिक निधन के बाद पत्रकार संगठन ने आर्थिक सहायता की उठाई मांग, सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन।
चंपावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में बीते दिनों युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद चंपावत जिला पत्रकार संगठन ने परिजनों को आर्थिक मदद की मांग उठाई है। इस संबंध में सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
मंगलवार को संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में चंपावत जिला पत्रकार संगठन दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सरकार से मदद दिलाये जाने की मुहिम का आगाज़ किया हैं। ज्ञातव्य हो कि बीते 19 फरवरी को युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार पर अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों की स्थिति को देखते हुए संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उचित आर्थिक सहायता की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर जोशी, संगठन के कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, सूरी पंत, सुरेश गड़कोटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।