मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन की टीम ने टनकपुर के शारदा घाट को कराया खाली l
मौसम विभाग द्वारा भारी बरसात की चेतावनी जारी करने के बाद प्रशासन की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है l एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर के शारदा घाट को पूरी तरह से खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जा रहा हैं l बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया है
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया मौसम विभाग द्वारा रविवार और सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है l बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा टनकपुर के शारदा घाट में मेला दुकानदारों और स्थानीय लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई अमल में लाई गई है l
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पालिका कर्मचारी, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम द्वारा शारदा घाट में अस्थाई दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटाया गया l उन्होंने कहा बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है l
इस दौरान अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी पालिका कर्मी अर्जुन सिंह अनुराधा यादव सहित राजस्व विभाग एवं एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही l