अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टनकपुर का राजकीय महाविद्यालय मे विभिन्न मांगो को लेकर धरना दसवें दिन भी जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टनकपुर इकाई का धरना शनिवार को लगातार 10 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन एवं शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
धरने में विद्यार्थी परिषद जिला चम्पावत के जिला संगठन मंत्री अशुतोष गुसाईं का प्रवास रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए धरने को समर्थन दिया तथा कहा कि विद्यार्थी परिषद की मुख्य माँगों को शासन-प्रशासन शीघ्र पूरा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्र हितों की अनदेखी की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में कहा कि जब तक माँगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे और आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस दौरान नगर मंत्री एबीवीपी सनी यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, छात्र नेता मिलन सिंह मल्ल, विक्रम भंडारी, नगर सह मंत्री एबीवीपी प्रियंका महर, हिमांशी, कोमल राय, पूर्णिमा, दीया पार्की, मनीष सिंह बिष्ट, प्रियांशु कोहली, सागर कुमार, पारस, रोहन गढ़कोटी, पवन, प्रियांशी, विकास आर्य, अंकित, पूजा, नेहा ऐठवाल, भूमिका गड़कोटी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।











