लोक अदालत – टनकपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तमाम वादों का हुआ निस्तारण, कुल 104 वादों का निस्तारण में 17 लाख 39 हजार रुपए की धनराशि का हुआ सेटलमेंट।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं सचिव / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार टनकपुर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें द्वितीय पीठ प्रियांशी नागरकोटी , सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर के द्वारा कुल 104 वादों का निस्तारण करके कुल 17लाख 39 हजार रुपए का सेटलमेंट किया गया ।
जिसमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल डिफेंस की कुल 13 केस, एन आई एक्ट अंडर सेक्शन 138 के कुल 8 केस, matrimonial dispute (exept divorse ) फैमिली डिस्प्यूट के कुल =1 केस, कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान अंडर मोटर व्हीकल एक्ट के कुल =82 चालान (टोटल 104) केस का निस्तारण किया गया ।1-शेर सिंह कुंवर पुत्र स्व श्री दलीप सिंह ,इमली पड़ाव वार्ड नंबर 7 का 80481 रू का था। श्वेता सिंह पत्नि देवेन्द्र सिंह वार्ड नंबर 8, इशान अख्तर पुत्र अग्रतर हुसैन वार्ड नंo(7), अजय कश्यप /मोहन कश्यप, सलीम कुरैशी/मजीद कुरैशी, दीन दयाल/ नाथूराम, लिंक अहमद/ वकील अहमद आदि के चालान निपटाए गए।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत टनकपुर में न्यायालय कर्मचारी, पेशकार विजय वर्मा, पैनल अधिवक्ता विजय शुक्ला, सुनीता भट्ट पीoएलoवीo अधिकार मित्र- इज़हार अली अर्जुन सिंह, विजेंद्र अग्रवाल, किरन गहतोड़ी, बबीता पुनेठा, दीपिका भट्ट, शमशाद बानो, रितु महर, दीपा देवी, अर्चना लोहनी, किरन जोशी, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, प्रकाश चंद, अजय कुमार गुरुरानी, सोनी सहित ( कुल 16 plv) ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।