पूर्व छात्रों ने किया कुंवर जंग बहादुर सिंह चन्द सरस्वती शिशु मन्दिर टनकपुर में डिजिटल शिक्षा का अभिषेक।

खबर शेयर करें -

पूर्व छात्रों ने किया कुंवर जंग बहादुर सिंह चन्द सरस्वती शिशु मन्दिर टनकपुर में डिजिटल शिक्षा का अभिषेक।

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखण्ड में सकारात्मक बदलाव लाने और वि‌द्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से प्लैनेट स्कूल संस्था ने हाल ही में विद्यालय में प्रिंटर आधुनिक संसाधन स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, स्पीकर आदि का सहयोग किया। अतिथियों नें दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द बल्लभ जोशी ने पृथ्वीकुल टीम से आए हुए अभिषेक, सुमित वर्मा एवं अंकित को सॉल उड़ा‌कर सम्मानित किया। एवं हरदीप पुरी प्राकृतिक पेट्रोलियम मंत्री का आभार व्यक्त किया। बच्चों नें मनमोहक कार्यक्रमों के साथ बेहतरीन प्रस्तुति दी। अभिषेक जी ने भविष्य में भी और सकारात्मक पहल का वादा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्धक मदन बोहरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक डॉ० देवी दत्त जोशी, सह नगर संघ चालक जगदीश जोशी, भाजपा कार्यकर्ता दीपचंद पाठक , आई.टी (IT कार्डिनेटर) रोहित जोशी के अलावा तमाम अभिभावक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Breaking News

You cannot copy content of this page