एक जिला और एक खनन नीति व क्रेशर संचालको से खनन सामग्री की उचित दर निर्धारित दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलित यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें आवेश में पिया पेट्रोल, हालात गंभीर उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर की शारदा नदी से होनें वाला खनन अब आत्मघाती कदम में तब्दील हों गया है। मांगे पूरी न होनें से गुस्साए यूनियन अध्यक्ष नें आवेश में पेट्रोल पीकर आत्मघाती कदम उठा लिया है, हालत बिगड़ने पर अध्यक्ष को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी बताया जा रहा है, अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अमन की हालत स्थिर बतायी जा रही है। उल्लेखनीय है खनन निकासी 20 जनवरी से शुरू हुई है, लेकिन खनन व्यापारियों के हित प्रभावित होनें का आरोप लगाते हुए यूनियन नें खनन निकासी ठप्प कर आंदोलन का परचम लहरा दिया है। जहाँ सोमवार को 310 गाड़ियों को वन निगम द्वारा लॉक किये जाने के विरोध में खनन निकासी ठप्प रहीं, वहीं मंगलवार को क्रेशर संचालको के विरुद्ध यूनियन नें मोर्चा खोल कर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। बुधवार को तहसील परिसर में आंदोलन का अलख जगाया गया, लेकिन बताया जा रहा है मांगो का समाधान न होनें की दशा में यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें पेट्रोल गटक लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है। इससे यूनियन पदाधिकारीयों और वाहन स्वामियों में आक्रोश पनपने लगा है।