टनकपुर डिग्री कालेज परिसर में सात सूत्रीय मांगो कों लेकर छात्र छात्राओं का आंदोलन जारी, गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं व छात्रों नें प्राचार्य का फूंका पुतला
टनकपुर (चम्पावत)। डिग्री कालेज टनकपुर में सात सूत्रीय मांगो कों लेकर धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं व छात्रों नें शनिवार कों प्राचार्य का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया l उन्होंनें कहा अगर अब भी हमारी मांगो पर गौर नहीं किया गया तों कालेज परिसर में तालाबन्दी की जायेगी l वहीं दूसरी ओर प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी नें कहा छात्रों की मांगो कों शासन स्तर पर भेज दिया गया हैं।
आपको बतादे जिले के अन्य महाविद्यालयों की भाति स्नातक स्तर पर सीटों में वृद्धि किये जाने, भूगोल प्राध्यापक डॉ० महेंद्र चौहान को महाविद्यालय से संबंधित किसी भी कार्य या प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय से बाहर ना भेजे जाने, महाविद्यालय के सीनियर प्रोफेसरों के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शोषण बंद किये जाने, सभी प्राध्यापको को कक्षाओं के संचालन के आदेश निर्गत किये जाने, विश्वविद्यालय सम्बन्धी कार्यों के लिए स्थाई रूप से कर्मचारी की नियुक्ति किये जाने, किसी भी पूर्व या वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार न किये जाने सम्बन्धी सात सूत्रीय मांगो कों लेकर छात्र आंदोलित हैं l
इस दौरान छात्र संघ के राजेंद्र सिंह, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, मनीष बिष्ट, हर्षित शर्मा, सुमित बोहरा, सनी यादव, खुशी चंद, विक्रम, कोमल, मुकुल, तुषार अग्रवाल सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहें l