विगत एक वर्ष से भुगतान न होने से नाराज नगर पालिका परिषद के ठेकेदार आक्रोषित, चेयरमेन के साथ वार्ता बेनतीजा, पालिकाध्यक्ष के निजी कार्यालय में अभद्रता का आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने नगर पालिका मे दिया सांकेतिक धरना।
टनकपुर (चम्पावत)। एक सप्ताह पूर्व पालिका के ठेकेदारो ने बकाया भुगतान किये जाने को लेकर अधिशाषी अधिकारी और चेयरमेन को पत्र सौपा, जिसमे एक सप्ताह के भीतर भुगतान ना होने की दशा मे आंदोलन का ऐलान किया गया था। लेकिन हफ्ते भर की चेतावनी के बाद भुगतान न होने से आखिरकार ठेकेदारों के सब्र का बाँध टूटने लगा, सभी लोग एसडीएम को ज्ञापन देने तहसील पहुंचे, लेकिन वो सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी मे मंडी समिति मे व्यस्त थे। मंडी समिति पहुंचने पर ठेकेदारों ने सीएम कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओ से अवगत कराया, जिसके बाद नोडल अधिकारी ने ठेकेदारों को वार्ता के लिए चेयरमेन के पास भेजा, जहाँ ठेकेदारों ने पालिकाध्यक्ष के निजी कार्यालय मे अभद्रता करने का आरोप लगाया और गुस्से मे नगर पालिका मे सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इस सम्बन्ध मे पालिकाध्यक्ष से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन न उठने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के ठेकेदारों का विगत एक वर्ष से भुगतान नहीं हुआ हैं, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय बताई जा रही हैं। ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने बताया एक सप्ताह पूर्व भुगतान न करने की दशा मे आंदोलन किये जाने का ईओ और चेयरमेन को पत्र सौपा गया, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा वार्ता के लिए नोडल अधिकारी के कहने पर हम चेयरमेन के निजी कार्यालय पहुंचे जहाँ वार्ता के बजाये हमारे साथ अभद्रता की गयी। जिस कारण हमें सांकेतिक धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा अगर अब भी हमारा भुगतान नहीं किया गया तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। फिलहाल इस बारे मे फोन रिसीव न होने के कारण चेयरमेन का पक्ष नहीं मिल पाया।