जिला पंचायत क्षेत्र 08 टनकपुर से सदस्य पद की उम्मीदवार अंजली आर्य को सभी क्षेत्र से मिल रहा है समर्थन, जीत का किया दावा।

खबर शेयर करें -

जिला पंचायत क्षेत्र 08 टनकपुर से सदस्य पद की उम्मीदवार अंजली आर्य को सभी क्षेत्र से मिल रहा है समर्थन, जीत का किया दावा।

टनकपुर (चम्पावत)। जिला पंचायत की टनकपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अंजली आर्य को सभी क्षेत्रो से समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने रविवार को ग्राम पंचायत छीनीगोठ, गेंडाखाली, बसानीगोठ आदि क्षेत्रो मे तूफानी जन संपर्क कर मतदाताओं की नब्ज़ टटोली। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसके सहारे वो चुनावी वैतरणी को जरूर पार करेंगी।

जनसंपर्क अभियान मे अशोक कुमार , रोहित महर, चेतन महर धर्मानंद भट्ट सुनीता बिष्ट रोहन महर दीपक महर अनिल सिंह नवीन कुमार शतीश कुमार गणेश महर पप्पू सिंह शीतल, शालिनी ललित महर, हरीश सिंह महर, लक्ष्मण धामी, कृष्णानाद जोशी, रोहित कुमार, गोपाल कुमार सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page